साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खुबसूरत एक्ट्रेस राशि खन्ना अपने कातिलाना लुक से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरती रहती है.
अब हाल ही में राशि खन्ना ने येलो कलर की खूबसूरत साड़ी पहने एक बोल्ड फोटोशूट साझा की है.
राशि की साड़ी की बता करे तो हल्के-हल्के गोल्डन सीक्विन वर्क इसे रॉयल टच दे रहे हैं.
वही राशि ने गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला डीप नेक ब्लाउज बेहद सेक्सी पोज देते नजर भी आ रही है.
राशि के इस साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन डिटेलिंग इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है.
राशि ने कॉन्ट्रास्ट में पहने गए ग्रीन स्टोन इयररिंग्स लुक को ग्लैम टच दे रहे हैं.
एक्ट्रेस राशि खन्ना ने गोल्डन बैंगल्स और रिंग ने एलीगेंस को कम्प्लीट किया.
वही राशि की मेकअप की बता करें तो, उन्होंने न्यूड टोन मेकअप अपनाया, जो उनके लुक से परफेक्ट मैच कर रहा है.
राशि ने पिंक लिपस्टिक, स्मोकी आई और खुले बालों के साथ इस लुक को पूरा कैरी किया है.
बता दें कि, राशि खन्ना का यह ट्रेडिशनल लुक इंटरनेट पर आते ही धूम मचा दिया है.
वही एक्ट्रेस राशि की इस साड़ी वाले बोल्ड लुक को देख फैंस भी कमेंट करते हुए, तारीफों की पुल बंध रहे है.