पुरुषों के प्राइवेट पार्ट से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं.
प्राइवेट पार्ट की सफाई अगर सही से न की जाए तो बदबू आ सकती है.
टाइट अंडरवियर की वजह से पसीना और नमी बदबू का कारण बन सकती है.
पुरुषों में लिंग की चमड़ी के नीचे जमा स्मेग्मा (सफेद या पीले रंग का जमा) बदबू का कारण बन सकती है.
गोनोरिया, क्लैमाइडिया जैसे यौन संचारित संक्रमण के प्राइवेट पार्ट से बदबू आ सकती है.
बैक्टीरियल इन्फेक्शन के पुरुषों के प्राइवेट पार्ट से बदबू आ सकती है.
पुरुषों में यीस्ट इन्फेक्शन के कारण बदबू के साथ खुजली, लालिमा और स्राव हो सकता है.
लहसुन, प्याज या कुछ मसालेदार खाना भी बदबू का कारण बन सकती है.