सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर तिल के आधार पर भविष्य के संकेत बताए जाते हैं.
शरीर पर तिल के आधार पर व्यक्ति के भविष्य, उनके व्यवहार के बारे में जाना जा सकता है.
इसी तरह पुरुष के छाती के तिल के भी कई मतलब होते हैं.
जिन पुरुषों के छाती के दाईं ओर तिल होता है वे भाग्यशाली होते हैं. इनकी मेहनत और किस्मत दोनों का साथ मिलता है.
दाईं तरफ तिल वाले पुरुष बहुत कामुक, रोमांटिक, होते हैं.
बाईं छाती पर तिल वाले प्रेम और जीवनसाथी के लिए ईमानदार, भावुक होते हैं. जो कभी कभी रिश्तों को प्रभावित कर सकती है.
जिनके छाती के बीच में तिल होता है वो आत्मविश्वास वाले और निडर होते हैं.
छाती के बीच में तिल वाले पुरुष दयालु, भावुक हृदय, मधुर वाणी, सरल व्यवहार वाले होते हैं.