हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को ईश्वर की आराधना का एक माध्यम माना जाता है.
भगवान की पूजा के दौरान उन्हें फूल अर्पित किया जाता है.
लेकिन समझ नहीं आता भगवान को चढ़ाये हुए फूलों का क्या करना चाहिए क्योंकि इन्हे फेंका अशुभ माना जाता है .
ऐसे में आप इन का इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या करें?
भगवान को चढ़ाये हुए फूलों का किसी पवित्र नदी, तालाब या बहते पानी में विसर्जन कर दें.
चढ़ाये हुए फूलों का खाद बनाकर पेड़-पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं.
इन फूलों को आप कपूर, थोड़ा सा लोबान मिलाकर हवन या धूनी में उपयोग कर सकते हैं इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा के साथ घर में खुशबू आएगी.
चढ़ाये हुए फूलों को धूप में सुखाकर पीस लें और हवन सामग्री के साथ मिलाकर धुप अगर बत्ती बना लें.