पुदीने के तेल के कई फायदे हो सकते हैं, खास तौर पर बालों के लिए भी फायदेमंद होता है, आइए जानतें हैं इसके फायदे.
पुदीने का तेल स्कैल्प पर ठंडक प्रदान करता है, जिससे रक्त संचार में वृद्धि होती है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं.
बेहतर रक्त संचार और पोषण से बालों की ग्रोथ में सुधार होता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है.
पुदीना के एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ और खुजली को कम करने में सहायक होते हैं.
यह स्कैल्प से अतिरिक्त तेल और गंदगी को हटा कर उसे साफ और ताजगी देता है.
शैंपू या कंडीशनर में 1-2 बूंद पुदीने का तेल मिलाकर बालों में लगाएं और 5-10 मिनट बाद धो लें. यह बालों को ठंडक और ताजगी का अहसास कराता है.
पुदीने का तेल कभी सीधे स्कैल्प पर न लगाएं. इसे नारियल या जोजोबा तेल में मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 15-20 मिनट बाद धो लें.
मेंथॉल संवेदनशील हो सकता है, इसलिए इसे अधिक मात्रा में उपयोग करने से जलन या खुजली हो सकती है. पहले पैच टेस्ट करें.