प्राइवेट पार्ट की सफाई करना महिला पुरुष दोनों के लिए जरुरी है.
प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है.
वहीँ, बहुत लोगों के मन में सवाल रहता है क्या प्राइवेट पार्ट को साबुन से साफ़ कर सकते हैं.
हाँ प्राइवेट पार्ट को साबुन से साफ कर सकते हैं.
लेकिन साबुन का इस्तेमाल करने में कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए.
योनि के अंदर साबुन से नहीं धोना चाहिए इससे pH बिगड़ता है और जलन, खुजली, बदबू की समस्या होती है.
सफाई के लिए हल्का, फ्रैगरेंस-फ्री, केमिकल-फ्री साबुन का ही इस्तेमाल करें.
प्राइवेट पार्ट की सफाई के लिए हफ्ते में 2–3 बार ही साबुन इस्तेमाल करें.