सबके घरों में आसानी से पाया जाने वाला आलू हमारी स्किन चमका सकता है.
गर्मियों में टैनिंग से राहत पाने के लिए चेहरे पर आलू का रस लगाएं.
रोज़ रात सोने से पहले आलू का रस लगाने से स्किन ब्राइट और ग्लोइंग बनती है.
दाग-धब्बों और झाइयों को दूर करने में आलू का एज़ेलिक एसिड फायदेमंद है.
पिंपल्स से छुटकारे के लिए आलू और शहद का फेस पैक लगाएं.
झुर्रियां और फाइन लाइंस कम करने में आलू और एलोवेरा का कॉम्बिनेशन असरदार है.
डार्क सर्कल्स के लिए ठंडे आलू के स्लाइस आंखों पर रखें.
टैनिंग हटाने और स्किन ब्राइटनिंग के लिए दही और आलू का फेस पैक लगाएं.