दरअसल एलिस ब्रिज सीट से हरेन पंड्या विधायक थे, जो केशुभाई पटेल की सरकार में गृह राज्य मंत्री थे. नरेंद्र मोदी की तरफ से पंड्या को सीट खाली करने के इशारे भी किए गए. लेकिन हरेन पंड्या ने सीट छोड़ने से इनकार कर दिया. पंड्या ने सार्वजनिक तौर पर सीट छोड़ने से मना कर दिया था.