किसान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जिसे 20 जून को जारी किया जा सकता है. हालांकि, इस पर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी बिहार के दौरे पर हैं, और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह वहां से ही पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं.
अगर किसी किसान ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो उसके पैसे अटक सकते हैं.
किसानों को यह सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द नजदीकी CSC सेंटर से या पोर्टल पर जाकर ई केवाईसी पूरा कर लें.
किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है. अगर यह लिंक नहीं है, तो पैसे मिलने में रुकावट आ सकती है. किसानों को यह काम भी प्राथमिकता से निपटाना चाहिए.
किसान अपनी किस्त को चेक करने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर Beneficiary Status ऑप्शन से आधार, बैंक खाता या मोबाइल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी, PM मोदी ने गोरखपुर में एक किसान रैली के दौरान पहली किस्त 2,000 रुपये से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर किए थे.