पितृपक्ष का हिन्दू धर्म में खास महत्व होता है जो 7 सितंबर से हो चुका है.
पितृपक्ष में तर्पण, श्राद्ध और पिंड दान करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं.
पितृपक्ष में लोग कुछ उपाय भी करते हैं जिससे पूर्वज प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा मिलती है.
पितृपक्ष में घर के कुछ स्थानों पर आटे का दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है.
पितृपक्ष में आटे का दीपक जलाने से पितृदोष खत्म होता है और घर की समस्या दूर होती है.
पितृपक्ष में शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर आटे का दीपक जलाने से कारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
दक्षिण दिशा को पितरों और यमराज की होती है इस दिशा में आटे का दीपक जलाने से पितृदोष से छुटकारा मिलता है और पूर्वज खुश होते हैं.
पितरों की तस्वीर के नीचे दीपक दीपक जलाने से पूर्वज खुश होते हैं और घर से कंगाली दूर होती है.
घर और जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो उत्तर-पूर्व दिशा में आटे का दीपक जलाएं.