Naya Raipur Ka Circuit House : नया रायपुर में 43 करोड़ की लागत से सर्किट हाउस बनाया गया है। इसका भव्य प्रवेश द्वार और बड़ी सी लॉबी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। बिल्डिंग की भव्यता और वास्तुकला मन को मोह लेती है। रात में बहुरंगी लाइट से सर्किट भवन की भव्यता और बढ़ जाती है। सात मंजिल के सर्किट हाउस में 22 बढ़िया रूम, 6 शानदार सुइट रूम और एक वीवीआईपी सुइट रूम है। सर्किट हाउस में सर्व सुविधायुक्त वेंक्वेट हॉल है, जलपान और भोजन के लिए कॉफी हाउस भी बनाया गया है। सर्किट हाऊस का परिसर की बनावट और व्यवस्थित गार्डन लोगों को आकर्षित करता है। रात में टेरेस गार्डन से नया रायपुर का खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ता है।
Naya Raipur Ka Circuit House : नया रायपुर में 43 करोड़ की लागत से सर्किट हाउस बनाया गया है। इसका भव्य प्रवेश द्वार और बड़ी सी लॉबी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। बिल्डिंग की भव्यता और वास्तुकला मन को मोह लेती है। रात में बहुरंगी लाइट से सर्किट भवन की भव्यता और बढ़ जाती है। सात मंजिल के सर्किट हाउस में 22 बढ़िया रूम, 6 शानदार सुइट रूम और एक वीवीआईपी सुइट रूम है। सर्किट हाउस में सर्व सुविधायुक्त वेंक्वेट हॉल है, जलपान और भोजन के लिए कॉफी हाउस भी बनाया गया है। सर्किट हाऊस का परिसर की बनावट और व्यवस्थित गार्डन लोगों को आकर्षित करता है। रात में टेरेस गार्डन से नया रायपुर का खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ता है।