कभी कभी पेशाब करते समय काफी जलन का एहसास होता है.
पेशाब में जलन की समस्या काफी भयानक होती है इसे सहने मुश्किल हो जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं पेशाब करते समय जलन का एहसास क्यों होता है.
पेशाब करते समय जलन अलग-अलग कारणों की वजह से हो सकती है.
पेशाब करते समय जलन केवल डिहाइड्रेशन यानी पानी कम पीने के कारण हो सकता है.
कई बार पेशाब को लम्बे समय तक रोक कर रखने की वजह से पेशाब करते समय जलन हो सकता है.
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) की वजह से भी यह समस्या हो सकती है.
ब्लैडर संक्रमण, यूरिनरी ट्रैक में इंफेक्शन,बच्चेदानी में सूजन,कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, किडनी स्टोन के कारण हो सकता है.
एसटीआई यानी (Sexually transmitted disease) क्लेमाइडिया, गोनोरिया, हर्प्स आदि संक्रमण के कारण भी पेशाब करते समय जलन होती है.
गर्म वातावरण या गर्म तासीर के फूड्स का सेवन करने से यह समस्या हो सकती है