पत्तागोभी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इसमें विटामिन, मिनरल्स समेत तमाम पोषक तत्व होते हैं.
लेकिन पत्ता गोभी में खाने में डर भी लगता है क्योंकि कहा जाता है पत्ता गोभी खाने से दिमाग में टेपवॉर्म कीड़े घुस जाते हैं.
टेपवॉर्म मिट्ठी में होते जो पत्ता गोभी में चिपक जाते हैं, जिसे ठीक से साफ़ न करने या सब्जी ठीक से न पकाके खाने से आँतों में जाकर ब्लड सप्लाई के जरिए दिमाग में जाकर चिपक जाता है.
टेपवॉर्म दिमाग में जाकर सिस्ट (गांठ) बना लेते हैं इस स्थिति न्यूरोसिस्टिसरकोसिस कहा जाता है.
न्यूरोसिस्टिसरकोसिस में दिमाग में सूजन हो जाती है, जिससे मिर्गी के दौरे पड़ने लगते हैं.
इससे सिर दर्द, चलने या खड़े होने में दिक्कत, चक्कर आना, याददाश्त में कमी, एकाग्रता में परेशानी की समस्या होती है.
जी मिचलाना और उल्टी होना, बोलने में कठिनाई, धुंधला दिखने की समस्या होने लगती है.
स्थिति गंभीर होने पर मरीज कोमा में जा सकता है कभी कभी मौत भी हो जाती है.