कच्चा पपीता सिर्फ हेल्दी नहीं, चेहरे के बाल हटाने में भी जबरदस्त असरदार है.
पपीते में मौजूद एंजाइम्स बालों की जड़ों पर असर डालकर उनकी ग्रोथ को धीमा करते हैं.
हल्दी मिलाकर पपीते का पेस्ट बनाएं और मसाज करके धो लें, बाल कम होंगे और स्किन भी दमकने लगेगी.
बेसन, हल्दी, एलोवेरा और पपीता मिलाकर एक पैक तैयार करें, सूखने के बाद रगड़कर निकालें.
दही और पपीते का पैक चेहरे को साफ भी करता है और बाल भी हल्के करता है.
स्क्रब की तरह पपीता और बेसन का यूज़ करे, डेड स्किन हटेगी और बाल भी हटेंगे.
एलोवेरा के साथ मिलकर पपीता स्किन को ठंडक भी देता है और इरिटेशन से भी बचाता है.
कोई भी उपाय अपनाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें, सभी की स्किन टाइप अलग होती है.
अगर जलन या खुजली हो तो तुरंत यूज़ बंद करें और स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें.