असल में मालती देवी करवाना चाहती थी आरुषि को किडनैप, लेकिन गलती से किडनैपर कर लेते हैं
रावी और शिवा को किडनैप वहीं दूसरी तरफ ऋषिता और देव को किडनैपर समझकर मालती देवी करवाती है आरुषि को किडनैप लेकिन आरुषि उनके जेल से निकलने में हो जाती है |
कामयाब और बैंड बाजे के साथ ज़ोर शोर से पहुँच जाती है पांडे हाउस में और धारा को करती है
पांडेय हाउस में जहाँ माँ अपने किए हुए बर्ताव के लिए मांगती है प्रेरणा से माफी साथ ही क्षेत्र को पुरुष को तलाक देने के लिए कहती है
जिसपर श्वेता आसानी से अगरी हो जाती है लेकिन धरा को है श्वेता पर शक धरा श्वेता से कहती हैं कि किसी को तलाक देने के लिए अब वो कौन सी नई शर्त रखने वाली है
ऋषि मचाने वाली है कौनसा नया धमाल और श्वेता की अब अगली शर्त क्या होगी
ये सब जानने के लिए देखते रहिए आपका फेवरेट शो पांडेय स्टोर।