Pandya Store 29 June 2023: श्वेता के साथ पांड्या निवास छोड़कर जाएगा चीकू, क्या रोक पाएगी धरा?...

चीकू ने छोड़ा पांड्या निवास जायेगा श्वेता के साथ, धारा और निशिता के बिच होगी लड़ाई, जाने अपकमिंग ट्विस्ट अपडेट।
चीकू ने छोड़ा पांडे निवास और जायेगा श्वेता के साथ दूसरी तरफ धारा और निशिता के बीच हुईं नताशा के भविष्य को लेकर जबरदस्त टकरार।
पांड्या स्टोर के आज 29 जून 2023 के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की जहाँ एक तरफ पांड्या परिवार के बड़े सदस्यों के बीच हो रही है।
घर के बंटवारे की बातें वही पांडे निवास के बच्चों के बीच बढ़ता जा रहा है और भी ज्यादा प्यार निशिता और धारा के बीच में भविष्य को लेकर काफी बहस होती है।
जिसमें ऋषिता पांड्या निवास के बंटवारे की बात करती है जहाँ रावी भी उसका साथ देती है लेकिन धारा और गोभी बात को संभालने की कोशिश करते हैं।
दूसरी तरफ शेष और चीकू अपने भाई मिठू के लिए स्कूल के दूसरे बच्चों से लड़ाई कर बैठते हैं जहाँ शिवा उनका फेवर लेता हुआ नजर आता है।
लेकिन धारा ची को समझाती है लेकिन चीकू कहता है कि सिर्फ शेता को ही उसे कुछ भी कहने का अधिकार है।
क्योंकि श्वेता उसकी सगी माँ है क्या चीकू क्षेत्र के साथ दिवस को छोड़कर चला जाएगा।
क्या हो जाएंगे पांडे निवास और पांडे स्टोर के टुकड़े और क्या धारा ये सब कुछ होने से रोक पाएगी।