वे मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगते है, धरा उनकी आवाज़ सुनती है और उन्हें बचाने के लिए दौड़ती है। चीकू उसे बचाने के लिए कहता है। धरा ने अपना हाथ उनकी ओर बढ़ाया लेकिन गड्ढा गहरी होने के कारण वह उसे बचा नहीं सका रही है। आरुषि उन्हें देखती रहती है और देखती है कि बच्चे एक गड्ढे में फंस गए हैं। वह हैरान हो जाती है और सोचती है की वह बच्चे कैसे आए. धरा मदद के लिए जोर से चिल्लाई है।