Aaj Ka Pandya Store 16 June 2023 Ke Episode की शुरुआत रावी के चेहरे पर एक उदास नज़र के साथ कुएं के किनारे पर खड़ी होने से होती है। वह जोरों से चिल्लाती है कि अब और नहीं रह सकती क्योंकि वह अपने पति के बिना एक प्रेमी की जीवन नहीं जी सकती है जबकि शिव उसे याद दिलाता है कि उसने कुछ क्षण पहले उसे फांसी से बचाया था। वहीं शिवा और आरुषि भाग कर करेंगे शादी, क्या धारा रोक पाएगी, जानिए आज का अपकमिंग ट्विस्ट अपडेट...