घनी लंबी पलकें हर किसी को अच्छी लगती हैं. लंबी और घनी पलकें आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में सबसे अहम रोल निभाती हैं.
लेकिन कई बार कुछ लोगों की पलकों के बाल झड़ने लगते है.
पलकों का झड़ने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार ये बीमारियों के भी संकेत हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
तनाव और शरीर में हार्मोनल बदलाव के कारण भी पलकें झड़ती हैं.
आँखों में अधिक मेकअप जैसे आई शैडो, मस्कारा और आईलैश ग्लू एलर्जी हो सकती है जिससे पलकों के बाल झड़ने लगते है.
पोषक तत्वों की कमी, जैसे आयरन, विटामिन बी12 और बायोटिन, से भी पलकें झड़ सकती हैं.
मैडरोसिस एक कंडीशन है जिसमें आइब्रो या आईलैशेज के बाल झड़ने लगते हैं.
पलकों के बालों के झड़ने के पीछे थायराइड की समस्या जिम्मेदार हो सकती है.
लेप्रोसी, एक्जिमा जैसी त्वचा संबंधी गंभीर समस्या के कारण पलकों के बालों के झड़ने लगती है.
माइस्थीनिया ग्रेविस एक न्यूरोमस्क्यूलर डिसऑर्डर है जिस वजह से मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है जिससे पलकें गिरने लगती है.