बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों वह अपनी सादगी भरी फोटोशूट के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही है.
इस फोटो में सुरवीन ने ग्रे चेक प्रिंट वाला को-ऑर्ड सेट ड्रेस पहना है, जो उन्हें बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लुक दे रहा है.
सुरवीन के इस फोटो में ब्रालेट टॉप उनकी बॉडी को परफेक्ट तरीके से हाईलाइट कर रहा है.
हाई-वेस्ट स्कर्ट सुरवीन को उभार रही है और लुक को ग्लैमरस बना रही है.
वही इस फोटो में सुरवीन ने जैकेट को खुला रखकर अपने लुक में एक आरामदायक स्मार्ट टच जोड़ा है.
सुरवीन ने इस लुक को और बेहतरीन दरशन के लिए न्यूड टोन मेकअप में है, जो उनकी स्किन टोन के साथ नैचुरल ग्लो कर रहा है.
वही सुरवीन ने हल्का स्मोकी आई मेकअप आंखों को गहराई इसके साथ ही आकर्षण प्रदान कर रहा है.
सुरवीन की इस फोटोशूट में ग्लॉसी लिप्स ने पूरे लुक को नयापन और फ्रेशनेस ने जोड़ा है.
बड़े आकर के ईयररिंग्स सुरवीन के स्टाइल स्टेटमेंट को और अधिक उभार रहे हैं.
स्लीक हेयरस्टाइल लुक को सुरवीन ने क्लीन, प्रोफेशनल और ट्रेंडी किया है.
सुरवीन का कॉन्फिडेंट पोज़ और उनकी बॉडी लैंग्वेज आउटफिट को जबरदस्त आकर्षक बना रहे है.
सुरवीन का यहां लुक दिखता है कि स्टाइल सिर्फ कपड़ो से नहीं, बल्कि आत्म-प्रस्तुति से आता है.
वही सुरवीन की इस दिलकश लुक को देखकर फैंस दीवाने तो हुए साथ ही कमेंट की जबरदस्त भंडार भी लगा दिया है.