OMG! उर्वशी ने गले में ये क्या लटकाया, देखकर लोग बोले- मैडम अगर ये जिंदा हो गया तो...
कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुकी है. इस इवेंट में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी अपने हुस्न का जलवा दिखाया.
एक्ट्रेस कान्स ओपनिंग डे पर पिंक गाउन में दिखीं.
उर्वशी रौतेला हमेशा अपने फैशन सेंस से इम्प्रेस करती आई हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी एक्ट्रेस पिंक गाउन में गजब लगीं.
फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर उर्वशी ने पिंक कलर का फिल वाला गाउन पहना था. इस आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
उर्वशी रौतेला पिंक गाउन पहने बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं.
उर्वशी ने अपने कान्स रेड कार्पेट लुक पर पिंक गाउन के साथ हाई जूड़ा बनाया था.
इसके साथ एक्ट्रेस ने एंटकी ज्वैलरी भी कैरी की थी जिस पर सभी की नजरें टिक गईं.
उर्वशी ने गोल्डन कलर का छिपकली वाला अजीब सा नेकलेक पहना था.
ये उन्हें कुछ अगल ही लुक दे रहा था. जहां कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के यूनिक ज्वैलरी को पसंद किया तो वहीं कईं ने उन्हें ट्रोल भी किया और इसे भद्दा कहा.वहीं कई ने ऋषभ पंत को लेकर एक्ट्रेस पर तंज कसा.
उर्वशी के मगरमच्छ वाले नेकलेस पर तंज कसते हुए एक यूजर ने लिखा, “ अब धीरे-धीरे समझ आ रहा है ऋषभ भाई वीडियो कॉल पर क्या चीज 3 बजे रात को देख कर डर गये