मशहूर बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया मुश्किलों से घिर गई हैं। उन्हें दर्शक फिल्म ‘मुझिब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ की वजह से जानते हैं।
जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी। उन्हें ढाका के शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है। जिससे उनके फैंस हैरान और परेशान हैं।
दरअसल, सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस नुसरत फारिया को एक छात्र के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
वही रविवार की सुबह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक्ट्रेस की गिरफ्तारी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, साल 2024 के जुलाई महीने की बात है, जब बांग्लादेश में स्टूटेंड के विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश की राजधानी में एक छात्र की हत्या के कथित कोशिश के लिए नुसरत फारिया समेत 17 अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
बता दें कि इसके बाद ही शेख हसीना को प्रधानमंत्री के पद से हटाया गया था।
पॉपुलर एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के मामले पर पुलिस अधिकारी सुजान हक ने वहां के स्थानीय न्यूज चैनल को बताया, एयरपोर्ट पुलिस की ओर से मिली जानकारी के बाद हमारी टीम एक्ट्रेस नुसरत फारिया को लेने पहुंची।
हाल ही में एक अदालत ने उनके खिलाफ हत्या के प्रयास मामलो के दर्ज करने की परमिशन दी थी और इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि नुसरत फरिया एक बांग्लादेशी अभिनेत्री और मॉडल हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी और सुंदरता से दर्शकों का दिल जीता है। उनका जन्म 8 सितंबर 1993 को चटगाँव, बांग्लादेश में हुआ था।
नुसरत फरिया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और बाद में अभिनय की दुनिया में कदम रखा। नुसरत फरिया ने अपनी पहली फिल्म आशिकी से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो 2015 में रिलीज़ हुई थी।