आगर आप भी अच्छी त्वचा चाहते हैं तो ये नाइट स्किन केयर रूटीन जरूर अपनाएं.

बढ़ते प्रदूषण का असर चेहरे पर साफ नजर आता है.

सबसे पहले आप डबल क्लींजिंग करें, पहले क्लींजिंग मिल्क से साफ करें फिर फेसवॉश से चेहरा धोएं.

इसके बाद आप चेहरे स्किन को एक्फोलिएट करने के लिए स्क्रब का सहारा लें. (हफ्ते में 2 बार)

स्क्रब के बाद चेहरा ठंडे पानी से अपना चेहरा धोकर अच्छा फेस सिरम लगाएं.

फेस सीरम लगाने के बाद मॉइश्चराइजर लगान न भूलें.

फेस के साथ-साथ लिप्स का भी ध्यान रखना जरूरी है, इसलिए अच्छा SPF वाला लिपबाम लगाना न भूलें.

रात में जब हम सोते हैं तो हमारी स्किन हिल होती है, इसलिए नाइट स्किन केयर रूटीन करना न भूलें.