Nidhi Chaudhary: की इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर खूब चर्चा है। पेशे से तो वह एक महिला वकील हैं, पर आध्यात्म की एक्सपर्ट भी हैं। चौधरी फैशन, ब्यूटी, आध्यात्म और वास्तु को लेकर वीडियो बनाती हैं। कुछ वक्त पहले वह अपने ब्लाउज को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं। उनके लुक पर आपत्ति में लोग बोले थे उन्होंने ब्लाउज नहीं पहना था। चौधरी के मुताबिक, "लोग मुझसे प्यार करते हैं। शिकायत के पीछे भी प्यार है।" निधि का कहना है कि युवाओं की पहले एस्ट्रो में खासा दिलचस्पी नहीं थी। बकौल चौधरी, "नए तेवर कलेवर के साथ प्रेजेंटेशन के चलते रुचि जागी है । " निधि 10 साल तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी रही हैं।
Nidhi Chaudhary: की इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर खूब चर्चा है। पेशे से तो वह एक महिला वकील हैं, पर आध्यात्म की एक्सपर्ट भी हैं। चौधरी फैशन, ब्यूटी, आध्यात्म और वास्तु को लेकर वीडियो बनाती हैं। कुछ वक्त पहले वह अपने ब्लाउज को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं। उनके लुक पर आपत्ति में लोग बोले थे उन्होंने ब्लाउज नहीं पहना था। चौधरी के मुताबिक, "लोग मुझसे प्यार करते हैं। शिकायत के पीछे भी प्यार है।" निधि का कहना है कि युवाओं की पहले एस्ट्रो में खासा दिलचस्पी नहीं थी। बकौल चौधरी, "नए तेवर कलेवर के साथ प्रेजेंटेशन के चलते रुचि जागी है । " निधि 10 साल तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी रही हैं।