वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे खास पौधों का जिक्र किया गया है जिन्हें आपको भूलकर भी नए साल में अपने घर पर नहीं लाना चाहिए.
मान्यताएं हैं कि यहां पौधे काफी ज्यादा अशुभ होते है, और गरीबी और दरिद्रता जैसी समस्याएं भी लेकर आ सकते हैं. तो आइए जानते है...
1. गुलाब के पौधे:- वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी नए साल के दौरान गुलाब के पौधे को अपने घर नहीं लाना चाहिए. गुलाब के पौधे में काफी ज्यादा कांटे होते हैं
अगर आप गुलाब के पौधे घर में लगते है तो बुरा असर पड़ता है. अगर आप नए साल के दिन इस पौधे को घर लेकर आते हैं तो आपको सुख और शांति कभी भी नहीं मिलती है.
2. बोन्साई के पौधे:- बोन्साई के पौधे अगर आप इस नए साल में घर पर लाना चाहते हैं तो आपको एक बार फिर से सोच लेना चाहिए.
वास्तु के अनुसार बोन्साई के पौधे को रखना काफी ज्यादा अशुभ हो सकता है. अगर आप घर पर इस पौधे को लाकर रखते हैं तो इससे आपकी तरक्की में रुकावट आती है और करियर, बिजनेस में भी दिक्कतें आ सकती हैं.
3. कांटेदार पौधे:- वास्तु के जानकार बताते हैं कि आपको गलती से भी नए साल पर अपने घर कांटेदार पौधे जैसे कि कैक्टस को नहीं लाना चाहिए. इस तरह के जो पौधे होते हैं वे अपने साथ निगेटिव एनर्जी लेकर आते हैं.
अगर आप इस नए साल कांटेदार पौधों को अपने घर लेकर आते हैं तो इससे परिवार में स्ट्रेस, लड़ाई-झगड़े और कड़वाहट पैदा हो सकते हैं. घर पर इन पौधों को रखना आपके लिए पैसों से जुड़ी परेशानियां भी खड़ी कर सकता है.
4. सूख पौधे:- वास्तु शास्त्र के जानकारों की अगर मानें तो नए साल से पहले आपको अपने घर से हर उस पौधे को हटा देना चाहिए जो कि सूख चुके है या फिर मुरझा गए हैं.
इस तरह के सूख पौधों को घर पर रखना काफी ज्यादा अशुभ होता है क्योंकि ये आपकी मेंटल पीस को छीनते हैं और साथ ही पैसों के आने के रस्ते में भी रुकावट डालते हैं.