नए साल से पहले घर के दरवाजे पर बांध लें ये चीज! नहीं तो...
हर किसी को यही उम्मीद है कि, आने वाला नया साल 2026 उनके जीवन में अच्छे बदलावों, समृद्धि, धन, और खुशहाली का साल साबित हो सकता है. यदि नया साल में आप भी अपने जीवन में सुख शांति की कामना चाहते हैं तो इसके लिए वास्तु शास्त्र के इन उपायों को जरूर आजमाएं.
हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है. मान्यताओं के मुताबिक यह धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का निवास स्थान है. तुलसी पौधे का हर भाग शुभता का प्रतीक माना जाता है, जो सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करती है.घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह निरंतर बना रहता है. पूरे वर्ष आर्थिक कठिनाइयों से छुटकारा मिलता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर दूर रहती है.
परिवार में सभी सदस्यों की सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. तुलसी से जुड़े उपायों को कब आजमाना चाहिए?
ज्योतिष के अनुसार, इस उपाय को नए साल 2026 या अन्य शुभ अवसर पर करने से इसके अधिकतम लाभ प्राप्त होते हैं.
एक सूखी तुलसी की जड़ लें. बंडल को लाल पवित्र धागे से बांध दें. बंडल को देवी लक्ष्मी के सामने रखकर एक छोटी-सी प्रार्थना करें.
आखिर में बंडल को अपने मुख्य द्वार पर ऊपरी हिस्से में दाहिनी ओर बांध दें.
इस सरल लेकिन पवित्र अनुष्ठान का पालन करने से आप आने वाले सालों में अपने घर में खुशहाली, सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का निमंत्रण देते हैं.