अगर आप भी नए साल हुए नई उम्मीदें कर रहे है, तो वास्तु के इन नियमों का पालन करना न भूले, खाकर नए साल से पहले मंदिर में ये काम जरूर करें। नहीं तो बुरी शक्ति आपका पीछा करना नहीं छोटेगा। तो आइए जानते है...
1. नए साल के पहले दिन घर के मंदिर की साफ-सफाई अच्छे से कर लें। कोशिश करें कि पुराने फूल, जली हुई अगरबत्ती के साथ-साथ कोई भी पुरानी चीज मंदिर में ना रहें।
साल के पहले दिन ऐसा करने से घर में साल भर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही आसपास की जगह शुद्ध होगी और मन भी खुश रहेगा।
2. 2026 के पहले दिन जब आप अपने मंदिर की साफ-सफाई करें तो वहां पर पड़ी ऐसी मूर्ति जरूर अलग कर दें जो थोड़ी सी भी खंडित हो।
शास्त्र के नियमों के अनुसार ऐसी मूर्तियों से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है जोकि घर में वास्तु दोष लाते हैं। इस ऊर्जा से घर में होने वाले सारे अच्छे कामों में देरी होने लगेगी। ऐसे में नए साल पर ऐसी मूर्तियों को जरूर हटा दें।
3. नए साल के आगमन पर अपने पूजा घर में घी या फिर तिल के तेल का दीया जरूर जलाएं। घी और तिल के तेल को काफी शुभ माना जाता है। इनसे दीया जलाने पर घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
मान्यता के अनुसार इससे निकलने वाली ऊर्जा से घर और घर के सभी सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। ऐसे में नए साल पर सुबह-सुबह स्नान करके भगवान का आशीर्वाद जरूर लें।
4. साल के पहले दिन मंदिर में दीया जलाते वक्त मन में एक संकल्प जरूर लें। संकल्प लें कि आप अबसे हर दिन मंदिर में पूजा करेंगे और कोई भी ऐसा नहीं जाएगा कि जिस दिन मंदिर में दीया ना जलें। वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर में रोज होने वाली पूजा से घर की सुख-शांति बनी रहती है।
5. मंदिर से जुड़ा वास्तु का पहला नियम इसकी दिशा से जुड़ा है। वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार घर का मंदिर हमेशा ईशान कोण की ओर ही होना चाहिए। शास्त्र में उत्तर-पूर्व दिशा को ही ईशान कोई कहा जाता है।
मान्यता के अनुसार इसी दिशा में देवी-देवता वास करते हैं और ऐसे में मंदिर का इस दिशा में होना बेहद ही शुभ माना जाता है। अगर आपका पूजा घर किसी ओर दिशा में है तो नए साल पर इसे सही दिशा में रखवा दें। इससे घर में सुख-शांति भी बनी रहेगी और घर के सभी सदस्य बुरी नजर से भी बचें रहेंगे।