मेष राशि के लोगों को लाल रंग की तस्वीर,कपड़े या मूर्ति दे सकते हैं.

वृष राशि वालों के लिए नीला रंग शुभ होता है. इन्हें नीले रंग का कोई भी गिफ्ट दे सकतें हैं
मिथुन राशि के जातकों को हरे रंग का पेन, लगेज या फिर कोई हरे रंग की किताब दें.
कर्क राशि के लोगों को नए साल पर चांदी की कोई चीज गिफ्ट में दे सकते हैं।
न्यू ईयर पर सिंह राशि वालों को सोने या तांबे का गिफ्ट दें
कन्या राशि के लोगों को गणेश जी की तस्वीर या फिर मूर्ति उपहार में दे
नए साल पर तुला राशि वालों को कोई सौंदर्य से जुड़ी चीजें गिफ्ट करें
नए साल पर वृश्चिक राशि के लोगों को लाल रंग का फूल दें
धनु राशि वालों को नए साल पर भगवत गीता दें
मकर राशि वालों को कोई नीले रंग की गिफ्ट दें सकते हैं
कुंभ राशि वालों को नीले रंग का रुमाल, घड़ी या कपड़ा दें.
मीन राशि वालों को गोल्ड की कोई चीज गिफ्ट में दे सकते हैं।