सरकार ने नए जीएसटी रिफॉर्म को लागू करने जा रही है. इसके बाद आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
इस नए जीएसटी बदलाव से रोजमर्रा की कई चीजों के दाम कम हो जाएंगे. यहां तक की कई आइटम्स पर जीरो जीएसटी रूल लागू होगा.
कई बार हम दुकानों पर तरह-तरह की छूट के ऑफर देखते रहे हैं. दुकानदार सामानों पर 50% से 80% आदि तक की छूट ऑफर करते हैं.
लेकिन 22 सितंबर से शायद ऐसे ऑफर देखने को न मिलें. इसका कारण जीएसटी दर में हुआ बदलाव है.
दरअसल, कपड़ा और जूते बनाने वाली कंपनियां और दुकानदार जीएसटी की दर कम होने का पूरा फायदा ग्राहकों को दे रहे हैं.
यह फायदा 2,500 से कम कीमत वाले सामान पर मिल रहा है, लेकिन अब कंपनियां अपने मुनाफे से जो छूट देती हैं, वह कम हो जाएगी.
3 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा नया जीएसटी स्लैब लागू होने जा रहा है. GST काउंसिल ने अब सिर्फ 2 स्लैब रखे हैं,
जिसमें 12% वाले आइटम्स को 5% और 28% वाले आइटम्स को 18% में शामिल किया है. कई चीजों पर जीएसटी रेट को जीरो कर दिया गया है. इससे काफी चीजें सस्ती हो जाएंगी.
इन चीजों पर अब जीरो जीएसटी लगाई जाएगी, पनीर, अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, रोटी और पराठे. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, जीवन रक्षक दवाएं- इनमें 33 दवाएं शामिल की गई है.
शार्पनर, क्रेयॉन और पेस्टल और कॉपी, नोटबुक, पेंसिल इत्यादि. वहीं, हैयर ऑयल, शैम्पू, साबुन, टूथब्रश, शेविंग क्रीम जैसी चीजों पर अब 18% की जगह 5% GST लगेगा.
खाने-पीने की चीजों के अलावा, हेल्थ सेक्टर के भी कई चीजों पर 0 जीएसटी लागू किया जा रहा है.
लाइफ सेविंग दवाएं और हेल्थ इंश्योरेंस भी जीएसटी फ्री हो गए हैं. इसका मतलब है कि अब ये चीजें भी सस्ती हो जाएंगी.
मेडिकल यूज में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे कि ऑक्सीजन पर भी 12% जीएसटी को हटा दिया गया है.
यह समय नई बीमा पॉलिसी और घर की जरूरी चीजें खरीदने के लिए सही है.