नीम की पांच पत्तियां चबा कर खाने से बारिश में ये गज़ब के फायदे होंगे.
बारिश में पेट के संक्रमण आम हैं. सुबह खाली पेट नीम की पत्तियां चबा लेने से आपका बैक्टीरियल संक्रमण से बचाव होगा.
बारिश में स्किन इंफेक्शन की समस्या भी बढ़ जाती है. नीम की पत्तियों को चबाने से स्किन इन्फेक्शन से बचाव होगा.
बच्चों को इस सीज़न में पेट के कीड़े बहुत परेशान करते हैं. गुड़ के साथ नीम की पत्तियों की गोली बनाकर उन्हें खिलाएं. राहत मिलेगी.
नीम की पत्तियां चबाने से खून साफ होता है इससे आपकी स्किन अपने आप खूबसूरत दिखेगी.
नीम की पत्तियां चबाना ओरल हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा है. इससे मुंह की दुर्गंध दूर होगी. दांतों को सड़ाने वाले बैक्टीरिया मर जाएंगे.
नीम की पत्तियां चबाने से बारिश में आपका बीमारियों से बचाव होगा, शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा.
नीम की पत्तियों चबाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा. साथ ही जमा हुआ फैट भी जल्दी गलेगा.