कुछ ही दिन में नया साल 2026 शुरू हो जाएगा, नए साल की शुरुआत हर कोई जोश और उमंग के साथ करना चाहता है.
माना जाता है नए साल की शुरुआत जैसी होती है उसका असर पुरे साल पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र और पुरानी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नए साल के पहले दिन कुछ काम करना वर्जित है. वरना इसका नकारात्मक पड़ता है.
नए साल के पहले दिन घर में क्लेश या लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए.
काला रंग नकारात्मकता का प्रतिक नए साल के पहले दिन काले रंग के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए.
नए साल की शाम को घर में कहीं भी अँधेरा न रखें हर जगह दीप जरूर जलाये.
नए साल के पहले दिन दुखी न हो और न ही रोये वरना साल भर ऐसी ही स्थिति बनी रहती है.
नए साल के पहले दिन किसी को न पैसा उधार दें और न ही किसी से उधार लें वरना साल भर आर्थिक तंगी झेलनी पड़ेगी