टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अक्सर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
रुबीना दिलैक का निजी जीवन हो या फिर उनकी बोल्ड फोटोशूट हो.
अब हाल ही में रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम में एक नया बोल्ड फोटोशूट साझा की है.
रुबीना की ये फोटो आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
रुबीना की इस फोटो को देख फैंस की नजारे नहीं हाट रही है.
रुबीना दिलैक ने इस तस्वीर में रॉयल ट्रेडिशनल लुक में दिखी हैं.
रुबीना ने इस नए फोटो में नेवी ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा-चोली में नजर आ रही है.
शीयर दुपट्टा गोल्डन बॉर्डर के साथ रुबीना ने आउटफिट को कैरी किया है.
हैवी सिल्वर ज्वेलरी, नेकलेस और माथापट्टी रुबीना के एथनिक इस लुक को ग्रेसफुल बना रहे हैं.
हाथों में ब्रेसलेट्स और चूड़ियों का कॉम्बिनेशन रुबीना के इस लुक को और ज्यादा ट्रेडिशनल बना रहा है.
हेयरस्टाइल में ब्रेडेड जुड़ा रुबीना के ड्रेसअप को डांस वाइब देता है.
रुबीना ने मिनिमल, लेकिन परफेक्ट मेकअप किया है.
न्यूड लिप्स और सटल आई मेकअप रुबीना के चेहरे की नैचुरल ब्यूटी को निखार रहा है.
इतना ही नहीं, माथे पर बिंदी और नोज पिन रुबीना के एथनिक चार्म को और बढ़ा रहे हैं.
इस पूरे लुक में रुबीना दिलैक एकदम क्लासिक इंडियन डांसर और रॉयल दिवा जैसी लग रही हैं.