मां दुर्गा के पावन दिनों नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो चुकी है. इस दौरान लोग विधि-विधान से देवी की पूजा करते हैं.
नवरात्रि में आप कुछ उपाय करके माता रानी की कृपा से अपनी समस्या दूर कर अपनी आर्थिक सुधार सकते हैं.
नवरात्रि में माँ लक्ष्मी को खुश करना चाहते है तो “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” का जाप करें.
नवरात्रि में मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें इससे माँ लक्ष्मी खुश होगी और धन दौलत बढ़ेगी.
नवरात्र में मां लक्ष्मी को गोमती चक्र अर्पित करने के बाद में तिजोरी या पर्स में रखने से धन समस्या दूर होगी.
नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें खासकर सप्तमी, अष्टमी और नवमी को इससे माँ दुर्गा का आशीर्वाद मिलेगा.
माँ लक्ष्मी को खीर बहुत पसंद है उन्हें खीर का भोग लगाने से माँ प्रसन्न होती है.
नवरात्रि में मां दुर्गा को लौंग का जोड़ा और सुपारी पीले कपड़े बांधकर अर्पित करें इसके बाद नवरात्रि के अंतिम दिन इसे तिजोरी में रखें.
श्रीयंत्र की स्थापना करें और श्रीयंत्र को लाल कपड़े पर रखकर रोज इसकी पूजा करें. श्रीयंत्र की स्थापना से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होगी.
नवरात्रि में रात में उत्तर-पूर्व दिशा में 11 दीया जलाएं ऐसा करने से घर में घर से दरिद्रता दूर होगी और धन प्राप्ति होगी. ध्यान रहे दीपक रातभर जलता रहे.