आज 22 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की आराधना के लिए बेहद पवित्र माने जाते हैं.
नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की बड़े विधि-विधान के साथ पूजा होती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि नवरात्रि के बीच में ही महिलाओं को मासिक धर्म आ जाता है.
ऐसे में महिलाओं के मन में सवाल रहता है नवरात्रि का व्रत रखें या नहीं.
अगर नवरात्रि के पहले से ही पीरियड्स चल रहे हैं तो पंचमी तिथि से नवरात्रि का व्रत रख सकती हैं.
अगर व्रत के पहले दिन ही पीरियड्स आ गए तो व्रत करते रहें. लेकिन पूजा न करें.
व्रत की पूजा अपने पति या परिवार के किसी सदस्य से करा लें आप मानसिक रूप से पूजा में शामिल हो सकते हैं.
नवरात्रि के बीच में पीरियड्स आ जाये तो पूरा व्रत न रखें और केवल पहला और आखरी दिन व्रत रख लें.
अगर नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान पीरियड आ जाए तो यह भी परिवार के सदस्य से करवाएं.
साथ ही पीरियड के दौरान मोबाइल से माँ दुर्गा सप्तशती का पाठ कर लें.