नवरात्रि में भक्त मां दुर्गा की उपासना करते हैं और पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
साथ ही शारदीय नवरात्रि में तांत्रिक क्रिया काफी प्रभावशाली हो जाती है.
अनजाने में की गयी कुछ गलतियों के कारण आप काले जादू का शिकार बन सकते हैं.
ऐसे में कुछ गलतियां आपको करने से बचनी चाहिए ताकि काली शक्तियां आप पर हावी न हो.
नवरात्री के दौरान अगर आपको कोई अज्ञात व्यक्ति प्रसाद या मिठाई दे तो उसे लेने से बचे. उसमे तांत्रिक क्रिया हो सकती है
नवरात्रि के दौरान अपना खास निजी सामान किसी को नहीं दे.
ध्यान रहे अगर सड़क या कहीं पर आपको लाल कपड़ा, नींबू,सुई या नारियल दिखाई दे तो उसे भूल से हाथ न लगाएं और न ही पैरों से खूंदे.
नवरात्रि के दौरान काले रंग के वस्त्र न पहने साथ ही और चमड़े से बनी चीजें इस्तेमाल न करें.