नवरात्रि मां की आराधना के लिए नौ दिनों तक अखंड ज्योत जलाने का विशेष महत्व है.
नौ दिनों तक लगातार जलने वाली अखंड ज्योत की लौ से माता दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है.
माना जाता है अखंड ज्योत को पूरे नौ दिनों तक निरंतर जलते रहना चाहिए.
अगर किसी कारण अखंड ज्योत बुझ जाती है तो इसे अशुभ माना जाता है तो चलिए जानते हैं अखंड ज्योत बुझ जाए तो क्या करें.
अगर अखंड ज्योत बुझ जाती है तो मां दुर्गा से हाथ जोड़कर अपनी गलती के लिए क्षमा मांग लें.
पूरी श्रद्धा के साथ माँ की पूजा करें और फिर से अखंड ज्योत जलाएं. ध्यान रहे अधजली बाती को हटाकर नई बाती लगाकर ही अखंड ज्योत जलाएं.
अखंड ज्योत के पास एक छोटा दीपक उसी स्थान पर जला लें. अखंड ज्योत बुझ जाए या बाती बदलनी होतो पहले छोटा दीपक जलाएं.
इस दौरान, "ऊं जयंती मंगला काली भद्रकाली कृपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।। दीपज्योति: परब्रह्म: दीपज्योति जनार्दन:, दीपोहरतिमे पापं संध्यादीपं नमोस्तुते।।" मंत्र का जाप करें