नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर माँ महागौरी और नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि बेहद शुभ मानी जाती है. इस दिन विधि विधान से माता की पूजा कर उनकी कृपा पा सकते है.
नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि के लिए कुछ उपाय भी बताये गए हैं जिन्हे करने से देवी प्रसन्न होगी और सारी समस्या दूर होगी.
नवमी तिथि पर देवी की पूजा कर 5 या 7 कौड़ियों पर सिंदूर लगाकर अर्पित माता को अर्पित करें, फिर शाम में मां को प्रणाम कर कौड़ी को पीले या लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें.
नवमी तिथि या अष्टमी तिथि पर पान, लौंग, कर्पूर, व इलायची को कंडे में डालकर साथ ही कुछ मीठा डालकर माता को हवन दें, इससे आर्थिक समस्या दूर होगी.
नवमी तिथि के दिन माता को कमल या लाल रंग के फूल अर्पित कर श्रीसूक्तम का पाठ करें.
अगर व्यापार सही नहीं चल रहा तो कार्यस्थल में मां लक्ष्मी के सामने 5, 7 या 11 कौड़ियां अर्पित करें और माता की पूजा करें.
परिवार में खुशहाली चाहते हैं तो अष्टमी या नवमी के दिन शाम के समय मां दुर्गा के सामने 108 घी के दीपक जलाएं.