महिलाओं के फैशन की बात हो और नेल पेंट की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता.

अक्सर महिलाएं नेल कलर को लेकर कंफ्यूज़ रहतीं हैं.

आज हम आपको बताएंगे डार्क स्किन टोन वालों के लिए कौन से नेल कलर ऑप्शन बेस्ट होते हैं.

डार्क स्किन पर बहुत फीके नेल पेंट हाथों को अच्छे नहीं दिखाते.

गहरे और चमकदार रंग हाथों को ज्यादा सुंदर बनाते हैं.

पार्टी में डार्क कलर नेल पेंट हाथों को स्टाइलिश लुक देता है.

रोज लगाने के लिए हल्के और सॉफ्ट रंग सही रहते हैं.

शादी में लाल नेल पेंट सबसे अच्छा लगता है.

न्यूड कलर के साथ हल्की गोल्ड या सफेद डिजाइन क्लासी दिखती है.