नागिन 7 में मचेगा कोहराम, टीवी सीरियल में आएगा ये बड़ा तूफान

टीवी सीरियल में देखेंगे कि आर्यमान सूरी के घर पर पार्टी है और यहां पर अनंता भी होगी. तभी एक शख्स नागिन की तलाश में बीन की धुन बजा देगा और अनंता परेशान होने लगेगी.
नागिन का रूप अनंता पर हावी होने लगेगा. अब देखने के लिए मिलेगा कि क्या नागिन की पर्दाफाश हो जाएगा या कहानी में कोई नया ट्विस्ट आएगा.
कहानी में रोमांस का तड़का भी लगाया जाएगा. आर्यमान सूरी का दिल पहले ही टूटा हुआ है लेकिन अनंता अपना दिल आर्यमान पर हार बैठेगी.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि आर्यमान उससे प्यार से जुड़े सवाल करेगा और वह उसे पाने की बात करेगी.
शो में दिखाया गया है कि अनंता की बहन शादी से पहले प्रेग्नेंट हैं और वह आर्यमान के बच्चे की मां बनने वाली है.
शो दिखाया जाएगा कि किसी तरह पूर्वी रवीश को शादी के लिए किसी तरह मना लेगी, लेकिन शादी वाले दिन तमाशा होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंता का पूरा परिवार खत्म हो जाएगा. पूर्वी की मौत अपनी शादी के मंडप में हो जाएगी. रवीश वैसे भी उससे शादी नहीं करना चाहता था. ऐसे में देखना होगा कि पूर्वी की मौत के पीछे रवीश का हाथ है या कोई और बात है.
शो में ड्रैगन कौन बन रहा है इसका खुलासा हो चुका है. कनिका मान ड्रैगन बन रही हैं, जो नागिन की पक्की दुश्मन होगी.
नागिन और ड्रैगन के बीच महायुद्ध दिखाया जाएगा और अब ड्रैगन के रोल के लिए कनिका मान सेट पर पहुंच गई हैं. उनकी एक फोटो वायरल हुई है.
शो में नागिन अनंता के लिए नागराज की एंट्री भी होने वाली है. दावा है कि साहिल उप्पल शो में नागराज की भूमिका में नजर आएंगे. उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जिसमें वह नागराज के रोल में दिखे.