पूर्वी की दर्दनाक होगी मौत! इंतकाम में जलेगी नागिन...
टीवी सीरियल "नागिन 7" में दिखाया जाएगा कि अनंता भेड़िये से घायल हो जाएगी। ऐसे में नागलोक में सब हैरान होंगे।
फिर हजारों नाग-नागिन अपनी महारानी की शक्तियों को जगाने के लिए उसे डसने लगेंगी।
एक सीन में दिखाया गया था कि नागिन के चेहरे पर नाग के डसने के कई निशान होंगे।
इसके बाद अनंता नागिन के अवतार में आएगी और भेड़िये को लड़ाई में मार गिराएगी। इसके बाद उसे अपनी बहन की मौत के बारे में पता चलेगा।
बहन पूर्वी की मौत से अनंता टूट जाएगी और फिर शुरू होगी उसके इंतकाम की कहानी।
इसी बदले की आग में जलने के बाद ही वो रवीश और उसके परिवार से बदला लेने के लिए आएगी।
अब अनंता की नागिन बनने के सफर की शुरुआत का इंतजार हो रहा है। इस बार अनंता महानागिन बनकर सामने आई है और सब पर भारी पड़ेगी।
आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि रवीश के पिता को अनंता की असलियत पता चल गई है और उन्होंने दोनों बहनों को मारने के लिए अपने भेड़िये को भेजा था।
भेड़िये के इस हमले में पूर्वी घायल हो जाएगी। बाद में पूर्वी और रवीश की शादी का ट्रैक भी दिखाया जाएगा जिसमें एक तगड़ा ट्विस्ट होगा। इस ट्विस्ट में पूर्वी की मौत दिखाई जाएगी।