नाजायज बच्चे की मां बनेगी अनंता, सीरियल "नागिन 7" में आएगा ये धमाका ट्विस्ट

टीवी सीरियल "नागिन 7" में आप देखेंगे कि, पूर्वी को आर्यमान के साथ डांस करने को मिलने वाला है.
पूर्वी डांस करते समय एहसास करेगी कि वो नीचे नहीं गिर रही है. पूर्वी को समझ ही नहीं आएगा कि उसके शरीर को आखिर क्या हुआ है.
डांस करते समय पूर्वी को इस बात का एहसास होगा कि वो अपने ही बॉस को पसंद करने लग गई है. वहीं फोन आते ही आर्यमान पूरी पार्टी में पूर्वी को छोड़कर चला जाएगा. जिसके बाद आर्यमान खूब शराब पीएगा.
आर्यमान को शराब पीते देखकर पूर्वी को बहुत बुरा लगेगा. इस दौरान पूर्वी को पता चलेगा कि रमेश अनंता को धोखा दे रहा है. जब पूर्वी रमेश से ये बात पूछने जाएगा तो वो उसे धक्का दे देगा.
पूर्वी को जमीन पर देखकर अनंता घबरा जाएगी. रोते हुए पूर्वी रमेश के बारे में अनंता को बताएगी. ऐसे में अनंता भी खुलासा करेगी कि वो शादी से पहले ही रमेश के बच्चे की मां बनने वाली है.
पूर्वी ये बात आर्यमान को बताने वाली है. ये बात जानकर आर्यमान अपने भाई का गिरेबान पकड़ लेगा. ऐसे में रमेश एक के बाद एक झूठ बोलने वाला है. वो अपने बाप को भी बेवकूफ बनाएगा.
रमेश की पोल खुलते ही उसका बाप अनंता और पूर्वी की जान लेने की कोशिश करने वाला है.
अनंता और पूर्वी के परिवार पर एक भेड़िया हमला करने वाला है. इस हमले में उनके परिवार की मौत हो जाएगी.
ये भेड़िया पूर्वी के पीछे भी पड़ने वाला है. इस दौरान पूर्वी को समझ आएगा कि वो एक नागिन है.
नागिन बनकर वो अपने दुश्मन का खात्मा करने वाली है. हालांकि तब तक वो अपना परिवार खो देगी.