अंनता की दुश्मन नागिन की हुई एंट्री, क्या अब ले पाएगी ये बदला

टीवी सीरियल में अनंता को धीरे-धीरे शक्तियां मिल रही हैं, लेकिन अभी तक उसे इस बात का एहसास नहीं है.
शो में अब ड्रैगन और भेड़िया की भी एंट्री हो चुकी है और अब एक और नागिन की एंट्री होने वाली है.
जो बुरी होगी और अनंता की दुश्मन होगी. इन नई नागिन के रोल में कनिका मान नजर आएंगी.
शो में नमिक पॉल की एक्स गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएंगी, जो पहले ही उनका दिल तोड़ चुकी हैं.
आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि रवीश के पिता को अनंता की असलियत का पता चला गया.
उन्होंने दोनों बहनों को मारने के लिए अपने भेड़िए को भेजा था, जिसमें पूर्वी बुरी तरह से घायल हो जाएगी.
वहीं बाद में पूर्वी और रवीश की शादी का ट्रैक भी दिखाया जाएगा, जिसमें एक तगड़ा ट्विस्ट भी होगा.
ऐसे में देखना ये होगा कि, क्या नागिन करेगी इंतकाम का पहला वार या फिर उसका सच्चा अवतार सामने आएगा? ये जानने के लिए तो आपको 10 और 11 जनवरी का एपिसोड देखना होगा.