नागिन रानी के जिंदगी में तहलका मचाएंगी ये नई विलेन, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

सीरियल में भी कई नए कलाकार नजर आने वाले हैं, लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या सुधा चंद्रन एक बार फिर नागिन में वापसी कर रही हैं. क्या वह नागिन 7 में नजर आने वाली हैं? इस सवाल का जवाब सुधा चंद्रन ने सामने आकर दिया है.
सुधा चंद्रन ने टेली मसाला से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने करंट सीरियल और नागिन 7 के बारे में पूछा गया.
इस दौरान एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या वह नागिन 7 का हिस्सा बनने वाली हैं?
इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अभी तक उन्हें नागिन 7 के मेकर्स की तरफ से शो का कोई भी ऑफर नहीं मिला है और इसी वजह से वह नागिन 7 में नहीं आ रही हैं.
इसके बाद उनसे पूछा गया कि उनकी फेवरेट नागिन कौन सी है? तो एक्टर ने इस पर मौनी रॉय का नाम लिया.
मौनी रॉय संग सुधा चंद्रन ने नागिन के पहले और दूसरे सीजन में काम किया था. सुधा चंद्रन ने कहा कि सारे सीजन में उनकी फेवरेट नागिन मौनी रॉय हैं. उनका चाल-ढाल और आंखें... वो पूरी तरह से नागिन में ढल जाती हैं.
बता दें कि सुधा चंद्रन ने अपने शो नयनतारा के बारे में भी बात की, जिसमें वह बीते काफी समय से नजर आ रही हैं.
शो में श्रुति बिष्ट और अर्जुन चक्रवर्ती लीड रोल में हैं. सुधा चंद्रन ने इस शो में अपने रोल से कई सारे ट्विस्ट लेकर आने वाली हैं.
इस सीरियल में घोरकामिनी के रोल में दिख रही हैं, जो सिर्फ अच्छाई में विश्वास रखती है.