Naagin 6 Tejasswi Prakash Fees: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) का हिट शो ‘नागिन 6’ इन दिनों खूब चर्चा में है.
हालांकि अब इसके फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल ये शो बहुत ही जल्द बंद होने वाला है औऱ मेकर्स अब सांतवे सिजन की तैयारी कर रहे हैं और इस बार फिर फैंस को नई नागिन देखने को मिलेगी.
बता दें नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), महक चहल, उर्वशी ढोलकिया, सिंबा नागपाल और सुधा चंद्रन जैसे बड़े स्टार्स हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘नागिन 6’ के लिए लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने कितनी मोटी रकम वसूल की है, अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘नागिन 6’ इस महीने यानी अप्रैल में बंद किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी हर एपिसोड के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए दो लाख रुपए चार्ज करती हैं.
तेजस्वी टीवी की सबसे मंहगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल हैं. शो को पिछले साल लॉन्च किया गया था. तेजस्वी प्रकाश शो में प्रथा/प्रार्थना की मुख्य भूमिका निभाती हैं.
जैसा कि आप जानते हैं तेजस्वी को एकता कपूर ने यह शो ‘बिग बॉस 15’ में ऑफर किया था. ‘बिग बॉस 15’ की विनर बनने के बाद तेजस्वी ने ‘नागिन 6’ की शूटिंग शुरू कर दी थी.
तेजस्वी इस वक्त टीवी की सबसे मंहगी एक्ट्रेस में से एक माना जाती हैं. अगर कुल फीस की बात करें तो नागिन हफ्ते में सिर्फ दो दिन आता है और अप्रैल तक इसके 108 दिनों के हिसाब से अगर दो लाख फीस लेती है तो ऐसे में उन्होंने 2 करोड़ 16 लाख रुपये तक अब तक की कमाई की है.
वहीं अगर शो की बात करें तो एकता ‘नागिन 6’ के बाद जल्द ही शो का नया सीजन यानी ‘नागिन 7′ लाने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने मेल लीड एक्टर के रोल के लिए टीवी के जाने-माने अभिनेता गुलतेशम को कास्ट कर लिया है, जिसकी अधिकारिक घोषणा एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करके की है.
गुलतेशम के करियर की बात करें तो एक्टर टीवी के पॉपुलर शो’ ये रिश्ता क्या कहलाता है’ , ‘कुमकुम भाग्य’, ‘शौर्य’और ‘अनोखी’ का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि अभी तक नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस पर एकता कपूर ने कोई मुहर नहीं लगाई है.