अपने ही कातिल की दुल्हन बनी अनंता, अब शुरू होगा बदले का खेल...

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि शादी के ठीक पहले अनंता को पता चल जाएगा कि उसकी बहन आर्यमान को अपना दिल दे बैठी है.
ये बात सुनते ही अनंता पूर्वी को आर्यमान से दूर रहने के लिए कहने वाली है. अनंता की शादी को रोकने के लिए उसका बाप पुलिस बुलाने वाला है.
शादी की रस्में शुरू होते ही पुलिस घर में आ जाएगी. ऐसे में आर्यमान के बाप को भी सारी बात पता चल जाएगी.
आर्यमान का पूरा परिवार मिलकर अनंता के परिवार को जान से मारने वाला है.
मारने से पहले ये आदमी अनंता के परिवार को अपने प्लान के बारे में बताने वाला है. अनंता को तो उसका होने वाला पति ही मार डालेगा.
पूर्वी अपनी जान बचाकर आर्यमान के पास जाएगी. आर्यमान पूर्वी को गले लगाकर चाकू घोप देगा.
आर्यमान पूर्वी को बताएगा कि वो भी इसी परिवार का हिस्सा है. आर्यमान पूर्वी को छत से फेंक देगा.