टीवी सीरियल नागिन 7 में पूर्वी और रवीश की शादी का माहौल है, लेकिन इसमें परमीत पूर्वी को नागिन समझ लेता है और अब उसकी नजर पूर्वी पर होगी. इस पूरे ड्रामे के बीच पूर्वी और रवीश की शादी की रस्में मंडप तक पहुंच जाएंगी.
पूर्वी के पिता सूरी परिवार की असलियत जानने में लगे हैं और इसमें वह कामयाब भी हो जाते हैं, जिस वजह से ही सूरी परिवार के निशाने पर अनंता और पूर्वी का परिवार होगा.
शादी में जैसे ही ये राज खुलेगा तो परमीत और उसका परिवार पूर्वी के परिवार पर हमला कर देगा. सबकी मौत बेहरमी से होगी. इस तस्वीर में अनंता की मां और भाई निशाने पर हैं.
खूनी शादी में परमीत और उसका पूरा परिवार ही कातिल बन जाएगा. पूर्वी के परिवार को एक-एक करके मारा जाएगा. इस तस्वीर में पूर्वी मरी हुई दिख रही है और अनंता उसके पास रो रही है. अनंता ये देखकर टूट जाएगी.
इस खूनी शादी में अनंता का सच पूर्वी के सामने आ जाएगा. पूर्वी पर हमला होगा लेकिन उससे पहले पूर्वी के पापा उसे नागिन के बारे में बता देंगे.
पूर्वी को पता चल जाएगा कि उसकी बहन अनंता नागिन है. हालांकि, पूरा सूरी परिवार पूर्वी को नागिन समझ लेगा.
दावा है कि नागिन पर हमला आर्यमान नहीं बल्कि भरानी करने वाली है, जो नागिन की सगी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नागिन भरानी ही अपनी नागरानी पर हमला करेगी.
भरानी को पता है कि अनंता आर्यमान को पसंद करने लगी है और वह इन दोनों के बीच गलतफहमी पैदा करना चाहती है. इसी वजह से भरानी अनंता पर हमला कर देगी. अगर ये रिपोर्ट सच निकलती है तो शो मे में ढेर सारे ड्रामे होंगे.
अनंता की मौत हो चुकी है लेकिन नागिन मरने से पहले अपने सभी दुश्मनों का चेहरा देखकर मरती है और नागिन कभी अपने दुश्मनों को नहीं भूलती.
ऐसे में अब अनंता का दूसरा जन्म होगा. वह बदले की आग सीने में लेकर जिंदा होगी. अब वह अपने सभी दुश्मनों को एक-एक करके मारेगी.