टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनंता के पिता को पता चलेगा कि उसकी बेटी किसी के बच्चे की नाजायज मां बनने वाली है. ऐसे में अनंता का पूरा परिवार रवीश के घर जाने वाला है. यहां जाकर सबको सदमा लग जाएगा.
मिनिस्टर रवीश को उसकी पत्नी के साथ रंगे हाथ पकड़ने वाला है. ऐसे में मिनिस्टर रवीश के बाप को बर्बाद करने की धमकी देगा. ऐसे में रवीश का बाप दावा करेगा कि उसके बेटे की एक गर्लफ्रेंड है.
नागिन 7 की कहानी में आर्यमान और अनंता की लव स्टोरी आगे बढ़ने वाली है. मिनिस्टर के डर से रवीश और अनंता का रिश्ता पक्का कर दिया जाएगा. ये बात सुनकर आर्यमान बहुत खुश होने वाला है.
पूर्वी आर्यमान के घर में ही रंग बदलना शुरू कर देगी. पूर्वी को समझ में आ जाएगा कि उसके साथ कुछ तो गलत हो रहा है. शादी की रस्मों में पूर्वी खुद को छिपाने की मदद करने वाली है.
आर्यमान के पिता को पता चल जाएगा कि पूर्वी एक नागिन है. ऐसे में नागिन की रक्षा करने वाली नागिनें उसकी मदद करने वाली हैं. आर्यमान के पिता को पूर्वी कहीं नहीं मिलेगी.
आर्यमान के पिता पर अनंता के पिता को शक हो जाएगा. उसे लगेगा कि आर्यमान के पिता के पिता को वो जानता है जो कि किसी जमाने में उसका पड़ोसी हुआ करता था.
अनंता के पिता अपनी पत्नी को याद दिलाएगा कि कैसे उसके पड़ोसी का परिवार रातों रात गायब हो गया था.
पूर्वी का असली चेहरा देखकर रवीश के बाप का खून खौलने वाला है. वो दावा करेगा कि जल्द ही वो खून की नदियां बहाएगा. इसी के साथ नागिन का उसके दुश्मनों से सामना होने वाला है.