टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनंता की मेहंदी की रस्म में पूर्वी भी मेहंदी लगाती है, इस दौरान पूर्वी को अपने बॉस की याद आती है. पूर्वी खुली आंख से सपना देखती है कि आर्यमान ने उसे प्रपोज कर दिया है.
इस दौरान आर्यमान के कजिन्स उसके फोन से पूर्वी को मैसेज करेंगे. वो लिखेंगे कि आर्यमान को पूर्वी से प्यार हो गया है.
छत पर जाते ही पूर्वी भी आर्यमान के सामने प्यार का इजहार कर देगी. जल्द ही आर्यमान पूर्वी को बताएगा कि कैसे उसे बेवकूफ बनाया गया है.
पूर्वी भी बात को घुमाने की कोशिश करने वाली है. ऐसे में आर्यमान के कजिन्स पूर्वी की खूब मजाक बनाने वाले हैं.
घर में आए सपेरे को शक हो जाएगा कि पूर्वी या अनंता में से कोई एक नागिन है. ऐसे में ये सपेरा शादी की रस्मों में बीन बजाना शुरू कर देगा. बीन की धुन पर पूर्वी नागिन रुप में आने लग जाएगी.
नागिनें सही समय पर पूर्वी को अपने साथ ले जाएंगे. इस दौरान पूर्वी की केंचुली अनंता के हाथ पर लग जाएगी. परमीत को लगेगा कि अनंता ही नागिन है. ऐसे में वो अनंता को सबक सिखाने का फैसला करने वाला है.
शादी के मंडप में पूर्वी का बाप सबके सामने परमीत की पोल खोलकर रख देगा. ऐसे में परमीत और उसके साथी अनंता पूर्वी के परिवार की जान लेने वाले हैं.
अनंता और उसके बच्चे की मंडप में मौत हो जाएगी. नागलोक की नागिनें सही समय पर आकर पूर्वी की मदद करने वाली हैं.
जल्द ही पूर्वी को समझ आ जाएगा कि वो पूर्वी नहीं बल्कि अनंता है जो कि एक नागिन भी है. जिसके बाद पूर्वी अपना बदला लेने निकल जाएगी.