खत्म होगा नागिन अनंता का पूरा परिवार, कहानी में आया ये दो बड़े ट्विस्ट

टीवी सीरियल नागिन 7 में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
खबर है कि शो में अनंता के पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा.
अनंता ये बात जानती है कि उसकी बहन मां बनने वाली है.
अब ये राज किसी के सामने खुले उससे पहले ही अनंता के परिवार को खत्म कर दिया जाएगा.
इस दौरान अनंता को भी समझ आ जाएगा कि वो एक इंसान नहीं बल्कि नागिन है.
अनंता की रखवाली करने वाली दोनों नागिनें भी उसके पास पहुंच जाएंगी.
जिसके बाद टीवी की नागिन अपना बदला लेने के लिए निकलने वाली है.
माना जा रहा है कि अपने दुश्मनों को तलाशने के चक्कर में अनंता अपन दुश्मन के ही बेटे यानी आर्यमान को ही अपना दिल दे बैठेगी.
जल्द ही कहानी में इन दोनों की लव स्टोरी शुरू होगी.