Mulethi Benefits: मुलेठी देगी 40 की उम्र में 25 वाला निखार, बढ़ाएगी पुरुषों की ताकत, जानिये कमाल के फायदे
फाइन लाइंस, रिंकल्स, हाइपरपिग्मेंटेशन और डार्क सर्कल से राहत के लिए आप आधा-आधा चम्मच मुलेठी पाउडर का सेवन सुबह-शाम कर सकती हैं।
Mulethi Benefits: मुलेठी देगी 40 की उम्र में 25 वाला निखार, बढ़ाएगी पुरुषों की ताकत, जानिये कमाल के फायदे
आप मुलेठी का फेस पैक भी लगा सकती हैं। इसके लिए मुलेठी पाउडर में बेसन,हल्दी और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और दूध या गुलाबजल के साथ पैक बनाकर इस्तेमाल करें।
Mulethi Benefits: मुलेठी देगी 40 की उम्र में 25 वाला निखार, बढ़ाएगी पुरुषों की ताकत, जानिये कमाल के फायदे
मुलेठी में उन पुरुषों की ताकत बढ़ाने की क्षमता है जो कमज़ोर और दुबले-पतले हैं और जो स्पर्म की कमी से जूझ रहे हैं।
Mulethi Benefits: मुलेठी देगी 40 की उम्र में 25 वाला निखार, बढ़ाएगी पुरुषों की ताकत, जानिये कमाल के फायदे
मुलेठी में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं। इसका काढ़ा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।
मुलेठी महिलाओं में हार्मोनल इंबैलेंस ठीक करने के लिए उपयोगी है।यह प्रसूता में दूध का उत्पादन बढ़ाती है।
शरीर में वात और पित्त बढ़ने से बाल झड़ने और सफेद होने लगते हैं। मूलेठी इन दोषों को दूर करती है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों का मजबूत करती है।
मुलेठी में न्यूरोप्रोटेक्टिव गुण होते हैं। यानी यह मस्तिष्क के लिए बेहद फायदेमंद है।
मुंह के छालों से राहत के लिए आप मुलेठी में शहद या घी मिलाइए और उसका पेस्ट बनाकर छालों पर लगाइए।
मुलेठी में हेपेटोप्रोटेक्टिव गुण होते हैं। इस कारण यह लिवर की कार्य प्रणाली को सुधारती है।
इसके काढ़े के सेवन से पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे गैस,अपच,एसिडिटी, पेट में जलन और कब्ज आदि से भी राहत मिलती है।
Explore